दरअसल निगोही थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में झाले के किनारे पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि गनपतपुर गांव का रहने वाला सलीम रविवार शाम को घर से निकला था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। परिवार के लोगों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। वही आज उसका शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक झाले के पास पड़ा मिला है।