रविवार को अपरण 3बजे तक नाला डिग्री कॉलेज में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया| इस शिविर में 150 मरीज ऑपरेशन के लिए चिन्हित हुए| इस दौरान रामचंद्रपुर नेताजी आई हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क नेत्र जांच किया गया|व्यवस्थापक गणेश चंद्र मित्रा ने बताया कि शिविर में कुल 200 मरीजों की जांच हुई जिसमें150 मरीज ऑपरेशन के लिए चिन्हित हुए|