अरांई- सरवाड़ स्टेट हाईवे पर अधूरे काम से वाहन चालक परेशान आये दिन परेशानी का सामना करते क्षेत्रवासी वाहन चालक शनिवार शाम 7 बजे ग्रामीणों ने दी जानकारी आकोडिया- जोरावरपुरा गांव के बीच लंबे समय से सड़क पर चल रहा है काम आईओसी की लाइन होने के कारण अटका काम बन रहा है यातायात संचालन में बाधा। हाईवे और आईओसी दोनों ही विभाग की लापरवाही का भुगतना पड़ रहा है खामियाजा