डिंडौरी जिले के बरगांव के सिलगी नदी के पास पौधारोपण कर रहे युवाओं को गड्ढा खोदते समय रसल वाइपर सर्प मिला मौके पर सर्प मित्र दीपचंद कछवाहा को बुलाया गया सर्प मित्र दीपचंद कछवाहा ने रविवार शाम 5:00 बजे रसल वाइपर सर्प का सफल रेस्क्यू किया । दरअसल सर्पमित्र दीपचंद कछवाहा ने रसल वाइपर सर्प का सफल रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ा ।