खबर पटरंगा थाना क्षेत्र के बकौली मजरें रानी मऊ गांव की है, जहां बीते शनिवार की सुबह दुर्गा मां की प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजक मनोरम यादव उम्र लगभग 40 वर्ष माइक लेकर आरती गाते समय माइक में उतरे विद्युत करंट की चपेट में आने से अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े, चिकित्सक ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने पीएम कराया है, गांव में रविवार को सन्नाटा पसरा रहा।