इकदिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पक्के बाग पर हुआ हादसा अनियंत्रित होकर गिरी बाइक दो मजदूर हुए घायल। दौलतपुर निवासी देवेंद्र पुत्र बेटा लाल उम्र 34 वर्ष और उनके साथी राहुल पुत्र रामनरेश उम्र 34 वर्ष इटावा शहर से कलर पेंट का काम करके बाइक से अपने घर दौलतपुर लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों हुए घायल परिजनों द्वारा देर रात जिला अस्पताल साढ़े 10 बजे कराया भर्ती।