BKTC उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने गुरुवार दो बजे जानकारी देते हुए बताया कि भाद्रपद शुक्ल द्वादशी पर हर साल माणा गांव स्थित माता मूर्ति मंदिर में भव्य मेले का आयोजन होता है। सुबह बदरीनाथ मंदिर में भगवान नारायण को दोपहर का राजभोग लगाने के बाद उद्धवजी को गर्भगृह से बाहर निकाला गया फिर भगवान के उत्सव विग्रह उद्धवजी की डोली माता मूर्ति मंदिर के लिए रवाना हुई।