सिल्ली स्टेडियम परिसर में मगंलवार को उज्वला योजना के तहत क्षेत्र के लाभुकों के बीच रसोई गैस एवं चुल्हा का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि इन लाभुकों को पिछले दो वर्षों से इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। विधायक के पहल पर भारत गैस के राजप्रिया गैस एजेंसी सिल्ली द्वारा गैस एवं चुल्हा उपलब्ध कराया गया।