रोजगार की मांग को लेकर विस्थापित महेश यादव का केटीपीएस गेट पर अनिश्चितकालीन धरना केटीपीएस में रोजगार की मांग को लेकर सोनपुरा निवासी विस्थापित महेश यादव ने सोमवार से केटीपीएस के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. श्री यादव ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से प्लांट में रोजगार के खातिर भटक रहे हैं. छह माह तक उन्होंने जेडी जाडिया कंपनी में काम भ