पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मापुर में मंगलवार रात पुलिस टीम को उस समय विरोध का सामना करना पड़ा जब वांछित अभियुक्त छत्रपाल पुत्र महेन्द्र को गिरफ्तार करने गई टीम पर परिजनों ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, लगभग रात आठ बजे पुलिस आरोपी को पकड़ने उसके घर पहुंची थी। इसी दौरान परिजनों और महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया और आरोपी मौके से फरार हो गया।