गंगोलीहाट में भाजपा ने अर्चना को ब्लाक प्रमुख का प्रत्याशी किया घोषित।निवर्तमान ब्लाक प्रमुख गंगोलीहाट इंजीनियर अर्चना गंगोला को भाजपा के द्वारा ब्लाक प्रमुख का प्रत्याशी घोषित किया है। अर्चना पूर्व में गंगोलीहाट में निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुनी गई थी।अर्चना की माता पूर्व में गंगोलीहाट की तेज तर्रार विधायक रहने के साथ वर्तमान में भाजपा की प्रदेश मंत्री भी है।