सराय अकिल थाना परिसर में शनिवार को 2 बजे तक आयोजित थाना समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह और थाना अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को बारीकी से सुना। इस दौरान कुल 16 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 8 भूमि विवाद से संबंधित और 8 अन्य मामलों से जुड़े थे। चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।