27 जुलाई को अरनियाला निवासी राकेश कुमार उर्फ गग्गी की हत्या फिरोजपुर जेल में बंद गैंगस्टर राजीव कौशल उर्फ गुग्गु के इशारे पर हुई थी। पुलिस रिमांड में राजीव ने इसकी पुष्टि की। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं, पर इसे विदेशी गैंगवार से जोड़ा जा रहा है। मुख्य आरोपी विपन से अहम सुराग मिले हैं, जबकि उसका साथी फरार है। पुलिस फरार शूटर की तलाश कर रही है।