बारिश व सीवरों के पानी की निकासी की मांग को लेकर फ्रंड कॉलोनी व आसपास की कॉलोनी के लोगों ने पार्षद सूर्या तंवर की अगुवाई में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। बाद में वहां पर तैनात कर्मचारियों ने उनकी मांगों को विभाग के आला अधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए।