अटेर चंबल नदी में फिर जल स्तर बढ़ने के चलते चंबल नदी अपने खतरे के निशान से 2 मी ऊपर जाकर बह रही है जिस कारण अब चंबल नदी के किनारे बसे गांव के लोगों को दोबारा से चिंता सताने लगी है प्रशासनिक अधिकारियों ने किनारे के बसे गांव में अलर्ट जारी कर दिया है हालांकि आज रविवार के रोग शाम 4:00 बजे प्रशासनिक अधिकारियों ने खतरे के निशान से 2 मी ऊपर बहने की जानकारी दी है