भरथना तहसील अन्तगर्त इकदिल थाना क्षेत्र के नगला दलप स्थित आगरा–कानपुर नेशनल हाईवे-19 पर दो कारों की पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों कारों पर सवार करीब नौ लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से बकेवर 50 शैय्या अस्पताल पहुँचाया गया।