भगवान श्रीकृष्ण को ‘माखन चोर’ और ‘वस्त्र चोर’ कहकर संबोधित करने वालों के खिलाफ यादव महासभा ने कड़ा रुख अपनाया है। संगठन के छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष प्रियेश यादव ने कहा कि समाज अपने आराध्य और नेताओं का किसी भी प्रकार का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा, न श्री कृष्ण माखन चोर थे और ना ही लालू प्रसाद व अखिलेश यादव चोर है|