शहर के वीआईपी चंगर सेक्टर में एक सरकारी आवास का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोर वहां से सोने-चांदी के गहने चुराकर ले गए। आवास में रहने वाली महिला कर्मचारी अपने परिवार के साथ पिछले एक सप्ताह से शिमला में थी। उन्हें चोरी का पता गत रविवार रात बिलासपुर पहुंचने पर हुआ। उनकी शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है।