तरारी प्रखंड परिसर में जगदेव प्रसाद की 51 वां शहादत दिवस मनाया गया।सीएचसी तरारी के समक्ष स्थित जगदेव प्रसाद के चबुतरे पर उनके तैल चित्र रख श्रद्धा सुमन समर्पित किया गया।साथ हीं नये झंडा लगाया गया।कार्यक्रम का अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुमेर सिंह कुश्वाहा ने किया।समाजवाद के संरक्षण, पोषण के संघर्ष में उन्होंने अपनी प्राण की बलि चढा दी।बिहार के लैलीन