जैजैपुर थाना क्षेत्र के भोथिया गांव में अज्ञात चोरों ने तालाब के पास खड़ी बाइक की चोरी कर ली है। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, भोथिया गांव के चेतन सिंह चंद्रा ने बताया कि वह बाइक से अपनी खेत तरफ गया था। बाइक को गांव के तालाब के पास खड़ी किया था।