बिधायक ने द्वार,सनाबाई,ओझा समेत बिभिन्न गाँव का दौरा किया।दरअसल नदियों में बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए बिधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने रविवार की रोज दोपहर करीब 12 बजे द्वार,सनाबाई,ओझा समेत बिभिन्न गाँव का दौरा किया और नदियों के बढ़ते जलस्तर के बारे में जानकारी ली साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ग्रामीणों को धैर्य सयम रखने के लिए कहा।