गणेश विसर्जन के दौरान कालूखेड़ा मे हादसा हो गया। बड़ी बहन के साथ विसर्जन करने गई कक्षा 12वी की छात्रा चेतना पिता शिवराम सिंह चंद्रावत निवासी कालूखेड़ा का पैर फिसला औऱ कुएं में जा गिरी। जिससे उसकी मौत हो गई,चेतना अपने घर के पीछे बने कुएं में बड़ी बहन रानू के साथ गई थी,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ SDERF टीम को भी बुलाया।शव बाहर निकाल पीएम क़े लिये भेजा।