मूसलाधार वर्षा से जाम्बला पंचायत के अलसू-जाम्बला संपर्क मार्ग पर गासिनाला में पहाड़ी दरकने से मलबा सड़क और आने से मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया।लोक निर्माण विभाग की मशीनरी सड़क से मलबा हटाने में जुटी हुई है।लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन डैहर के सहायक अभियंता ई.कमल किशोर गुप्ता ने शनिवार दोपहर 3 बजे बताया कि मशीनरी सड़क को बहाल करने में जुटी है ।