सिरोही में आयोजित कार्यक्रम में जैन संत चैतन्य मुनि महाराज ने मंगलवार दोपहर 1 बजे श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जीवन की राह कभी सीधी नहीं होती। इसमें उतार-चढ़ाव और अनेक मोड़ आते हैं। महाराज ने समझाया कि जीवन का रास्ता कभी टेढ़ा-मेढ़ा लगता है, तो कभी कठिनाइयों से भरा होता है। लेकिन यह राह एक ही है, जो मंजिल तक पहुंचाती है।