गोरखपुर में सिंधी समाज का प्रमुख धार्मिक पर्व झूलेलाल महोत्सव आज सोमवार की दुपहर 1 बजे लगभग गोरखनाथ स्थित झूलेलाल मंदिर से शुरू होकर पूरे शहर में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिर को विशेष सजावट से सजाया गया था और भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर झूलेलाल की प्रतिमा पर दीप और फूल अर्पित किए।