उप तहसील हमीरवास बड़ा गांव को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर हमीरवास बड़ा के 18 जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। हमीरवास के डॉ. कुलदीप श्योराण ने बताया कि चन्दगोठी में पंचायत समिति न बनाकर उप तहसील हमीरवास बड़ा में पंचायत समिति बनाया जाए। श्योराण ने बताया कि 24 ग्राम पंचायत के एरिया में स्थित है।