चरखी दादरी डीसी मुनीश शर्मा ने आज बुधवार को दोपहर 12 बजे जानकारी देते हुए बताया कि देसी गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में बेहरीन कार्य करने वालों को सरकार की ओर से दो से पांच लाख तक का ईनाम मिल सकता है। पात्र गौपालक आगामी 15 सितंबर तक इन पुरस्कारों के लिए अवार्डस.जीवोवी.आईएन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।