मल्ला जोहार विकास समिति का वार्षिक अधिवेशन अध्यक्ष श्रीराम सिंह धर्मसक्तू की अध्यक्षता आज सोमवार लगभग 4:00में हुआ। इस दौरान समिति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष श्रीराम सिंह धर्मसक्तू ने कहा कि समिति की मांग पर सरकार ने गंभीरता दिखाई तो मल्ला जोहार क्षेत्र में सड़कों को स्वीकृति मिली। कहा कि रेलकोट के खिलांच में झूला पुल की मांग सरकार से की गई थी ।