मनरेगा उपयंत्रियों ने करीब 14 दिनों से हड़ताल और 26अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इनकी इस हड़ताल का असर अब जनपद पंचायत कटंगी की सभी ग्राम पंचायतों में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। पंचायत में कामकाज ठप हो गए है. इस बीच गुरुवार को उपयंत्री संघ ने जनपद पंचायत कटंगी के परिसर में सरपंच संघ कटंगी अध्यक्ष उमेश पटले को ज्ञापन सौंपा है।