रफीगंज शहर के अब्दुलपुर में बर्तन एवं जेवर चमकाने के नाम पर ठगी होने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है। इस मामले में रविवार संध्या करीब 6:00 बजे रमाती देवी ने बताई की रविवार की दोपहर में एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और मोहल्ले में बर्तन एवं जेवर साफ करने के लिए एक पाउडर फ्री में बांटने लगे। मेरे सोने की चेन की सफाई करने के दौरान ठगी कर भाग गया।