आनी समेत आसपास के क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत से लोग परेशान हैं। 5 दिन से जगह-जगह भूस्खलन होने से पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। आनी के खोबडा किरण बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में पेयजल किल्लत है। बाजार के व्यापारियों, होटलों और किराये पर रहने वाले लोगों के अलावा स्थानीय लोगों को पेयजल आपूर्ति के लिए भटकना पड़ रहा है।