अज्ञात वन्य जीव द्वारा किये गये हमले के दृष्टिगत प्रभाग स्तर से 7 एवं वन संरक्षक, देवीपाटन वृत्त, गोण्डा स्तर से 4 गश्ती टीमों का गठन किया गया है जो दिवस/रात्रि वन्य जीव सक्रियता क्षेत्रों में गश्त की कार्यवाही कर रही है। डीएफओ ने बताया कि वन्य जीव सक्रियता वाले क्षेत्र में 3 थर्मल ड्रोन कैमरों को चलाकर तथा संवेदनशील स्थानों पर कैमरा ट्रैप्स लगाय गया है।