खमेरा थाना क्षेत्र के नाड़ा तोड़ घाटी में शनिवार रात 11:30 बजे बोलेरो ने बाइक को चपेट में ले लिया जिसमें पति-पत्नी और साले को लगी गंभीर चोट, खमेरा थाना पुलिस के एएसआई लेखाराम ने बताया कि अंजु पत्नी सुनील, सुनील पुत्र भगवानदास निवासी मुड़ासेल और अंजु का भाई 14 वर्षीय कन्हैयालाल निवासी खेरड़ी पाड़ा तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम सोंपा।