जिले के इटारसी सोहागपुर के बीच ग्रामखेड़ी रेलवे लाइन पर सेना का जवान चलती ट्रेन से नीचे गिर गए। उसके ऊपर ट्रेनें गुजर गईं। घटना बीती रात की है इस दौरान गश्त कर रहे गैंगमेन और कर्मचारियों ने उन्हें ट्रैक पर देखा। देहरादून के भूपेंद्र नासिक से जबलपुर आ रहे थे।शनिवार रविवार दरमियानी रात 12.30 बजे सर्वोपरि कल्याण समिति ने बताया जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया ।