रामलीला मैदान में आयोजित 1108 कुंडिया मृत्युंजय मां पीतांबरा महा यज्ञ की भूमि पूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन। ददरौआ धाम सरकार के महंत ने कार्यक्रम में की शिरकत भारी मात्रा में मौजूद रहे श्रद्धालु। सभी ने ददरौआ धाम सरकार के महंत का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।