अयोध्या के निषाद नगर रेतिया पण्डारे वीर बाबा मंदिर में निषाद समाज ने एकता और जागरूकता के लिए 1 कार्यक्रम का आयोजन किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल निषाद ने की और संचालन सुनील निषाद ने किया, इस अवसर पर घुमंतु जनजाति भारत सरकार के सदस्य भरत भाई पटनी, प्रवीण जी गोगे, प्रदेश अध्यक्ष श्यामवीर सिंह, मत्स्य पूजन प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी कैलाश सहित मौजूद रहे।