नगर कस्बे के मेला मैदान में गुरुवार व शुक्रवार की मध्य रात्रि एक परचून दुकानदार के गोदाम का पीछे का जंगला तोड़कर के अज्ञात चोर करीब डेढ़ लाख रुपए का परचून का सामान चोरी कर ले गए,पीड़ित दुकानदार पिंटू फतेहपुरिया ने शुक्रवार की सुबह 8 बजे बताया कि जब वह दुकान खोलने जा रहा था कि उसके गोदाम का पीछे का जंगला टूटा हुआ है और करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान गायब मिला।