शाहजहांपुर ग्राम पंचायत सचिवालय में लाखों की हुई चोरी। ग्राम पंचायत सचिवालय में चोरों ने बोला धावा, पंचायत सचिवालय में चोरों ने कुंडी काटकर की लाखों की चोरी, 8 बोरी गौशाला का रखा दाना हुआ चोरी, कम्प्यूटर प्रिंटर समेत सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर तक ले गए चोर, सुबह जब देखा तो पुलिस को दी गई सूचना।