आज दिनांक 24 अगस्त को शाम 4 बजे प्रर्युषण महापर्व मनाने के तारतम्य में पांचवें दिन स्थानीय श्री रिषभदेव बावन जीनालय के पौषध भवन में कल्पसूत्र जी का वाचन परम पूज्य साध्वी श्री के द्वारा दिया गया। रविवार को महावीर प्रभु का जन्म वाचन समारोह स्थानीय मूर्ति पूजक संघ के श्रावक–श्राविकाओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर मनाया। केसरिया रंग के छापे लगाए गए।