शनिवार को दोपहर 12 दिन में बाराचट्टी थाना परिसर के शिव मंदिर में प्रेमी जोड़ी ने शादी रचाई। बताया जाता है कि लड़का लड़की करीब एक दूसरे से 3 साल से संपर्क में थे अच्छी बात यह रही कि दोनों एक ही समाज कुशवाहा जाति से हैं। लड़का थाना क्षेत्र के ग्राम धानाचक के है और लड़की मुसेना की है। दोनों को मंदिर में शादी के बाद दोनों कोर्ट मैरिज करने के लिए जा रहे हैं ।