गुरुवार की संध्या 4:00 बजे के आसपास अपराधियों ने वैभव यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम उपरांत जब मृतक का शव गांव आया तो आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और उग्र आंदोलन करने लगे। जल्द हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई। एसडीपीओ अविनाश कुमार सहित अधिकारियों की मौजूदगी में संध्या करीब 7:00 बजे के आसपास जाम हटवाया गया।