ठीकरी- इंदिरा सागर परियोजना के तहत एनवीडीए विभाग द्वारा बनाई गई नहरों में लापरवाहीपूर्ण क्रियान्वयन के चलते किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि शासन द्वारा नहर की कुल चौड़ाई 30 मीटर अधिग्रहित की गई है, जिसमें दोनों तरफ लगभग 12.50 मीटर भूमि शासकीय उपयोग के लिए सुरक्षित रखी गई थी। अतिक्रमण हटाने की मांग कि गई।