सैदपुर नगर स्थित पुल के नीचे से शनिवार की शाम एक वृद्धा ने गंगा में अचानक छलांग लगा दी। लेकिन साड़ी पहने होने के चलते उसमें हवा भर गई। बताया जा रहा है कि उसी के चलते कुछ देर तक वह पानी की तेज धारा के साथ बहती रही। इस बीच वहाँ से कुछ ही कदम दूर रामघाट पर मौजूद स्थानीय मछुआरों ने वृद्धा को इस प्रकार बहते देखा तो तुरंत पानी में कूद पड़े और उसकी जान बचा ली।