उपतहसील पझोता के शरेवत गांल मे नेपाली मूल के एक व्यक्ति की गिरकर मौत हो जाने का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुड़ू लवाणा प्रधान मस्तराम भारती ने पुलिस को टेलीफोन द्वारा सूचना दी कि नेपाली मूल का एक व्यक्ति पंचायत क्षेत्र के शरेवत नामक स्थान पर के एक टैंक में गिर कर मृत पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौका पर रवाना हुआ