राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज दिनांक 8 सितंबर दिन सोमवार को दोपहर 1 बजे 22वें दिन भी जारी रही। नियमितिकरण और सेवा शर्तों के सुधार की मांग को लेकर कर्मचारियों ने नारायणपुर जिला मुख्यालय स्थित बखरुपारा तिराहे पर एक विशाल “सम्मान–न्याय–गारंटी” रैली निकाली।