जांजगीर-चांपा के पामगढ़ क्षेत्र के कोसीर, ढाबाडीह गांव में लीलागर नदी पर बने एनीकट से लड़का सायकल से पार कर रहा था. इस दौरान लड़का बह गया है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी और SDRF, DDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया था. एनीकट में बहे लड़के की पहचान धनगांव निवासी परस कुर्रे के रूप में हुई है, लेकिन 7 घण्टे बाद भी उसका पता नहीं।