सहर थाना क्षेत्र के छोटकी खड़ाव गांव में गुरुवार को एक दिव्यांग व्यक्ति के नदी में डूबने की आशंका से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि गांव निवासी जननाथ राम (50 वर्ष), पिता स्व. केदार राम दोनों पैर से विकलांग थे और बैसाखी के सहारे ही चलते थे।मृतक की शव दूसरे दिन भी बरामद नहीं हो सका है।परिजनों के अनुसार, वे सुबह करीब 11 बजे घर से स्नान करने गए