अलीनगर गुप्त सूचना के आधार पर अलीनगर थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की ,एसआई विकास मंडल के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी कर टिका पट्टी गांव के एक बगीचा से 615 लीटर करीबन 2050 बोतल मामा श्री नेपाल निर्मित 500 एमएल बियर एवं 32 पीस किंगफिशर बियर और एक ओटो सहित जप्त किया गया है