जनपद कासगंज के सहावर तहसील क्षेत्र के फरौली गांव में सरकारी एम्बुलेंस से मरीजों को उनके गांव में ही पहुंचकर दवा वितरित की गई,बता दें वायरल फीवर के मरीज अभी ज्यादा मिल आ रहे हैं,वहीं मरीजों ने गांव में दवा पहुंचाने को लेकर सरकार के कार्य की सराहना की ,मामला आज मंगलवार समय करीब 11 बजे का है।