बेरमो प्रखंड अंतर्गत CCL ढोरी में प्राईवेट चालकों ने बैठक कर महाप्रबंधक से पांच सूत्री मांग का मांग किया है।और मांग पूरी नही होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दे रहे है। बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार ने किया। बैठक मे सभी प्राईवेट ड्राइवर ने पाँच सुत्रीय माँगो को लेकर चर्चा किया।सोमवार समय लगभग साढ़े चार बजे कहा कि सभी ड्राईवर के समाने भूखमरी की स्थिति पैदा।